


नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा को बंद कराने गई पुलिस पर मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया, जिससे पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने रंगरा चौक प्रखंड के प्रमुख मोती यादव सहित 16 लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
मंगलवार रात चापर गांव में बिना प्रशासनिक अनुमति के आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि इस कार्यक्रम में अश्लील नृत्य और आपत्तिजनक गानों के साथ-साथ शराब के नशे में हर्ष फायरिंग भी की जा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से कार्यक्रम बंद करने का अनुरोध किया।

पुलिस ने कार्यक्रम बंद करवाने के बाद जब थाना लौटने लगी, तभी कुछ ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया। पुलिस पर पथराव भी किया गया, जिससे पुलिस पदाधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इन 16 लोगों को बनाया गया नामजद आरोपित
रंगरा थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, इस मामले में प्रखंड प्रमुख मोती यादव के अलावा चापर गांव के सौरभ यादव, विजय यादव, मुन्ना यादव, गौतम यादव, सोनू यादव, पंकज यादव, चंदन यादव, कार्तिक यादव, संजीव यादव, चंद्रशेखर यादव, दीपक यादव, दिनेश यादव, नीरज यादव, राजेश यादव और अजय यादव को नामजद आरोपित बनाया गया है। इसके अलावा, कई अज्ञात लोगों को भी इस घटना में शामिल बताया गया है।
एसपी ने दी जानकारी

नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि चापर गांव में बिना अनुमति आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें कई आपत्तिजनक गतिविधियां हो रही थीं। पुलिस को सूचना मिलने के बाद जब कार्रवाई की गई, तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है, और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई जारी

रंगरा थाना पुलिस इस घटना में शामिल सभी आरोपितों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
