4.4
(7)

राजस्थान के गंगा नगर जिला के सुरतगढ सदर आर्मी कैंप स्थित उसके कमरे से शव बरामद

घटना के वक्त पति समेत दो बच्चे थे कमरे में

पति पर पुलिस को गुमराह करने का पिता ने लगाया आरोप

नवगछिया। खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी निवासी आर्मी जवान सुमित कुमार झा पिता परमानंद झा की पत्नी मणी कुमारी की संदिग्ध मौत 11 मई की रात राजस्थान के गंगा नगर जिला अंतर्गत सुरतगढ सदर थाना क्षेत्र स्थित आर्मी कैंप में हो गई। 12 मई को आर्मी कैंप स्थित कमरे से पुलिस ने मणी कुमारी का शव बरामद किया गया। मृतका के मुह से झाग निकल रहा था। गले पर काला निशान था। सूचना पर पहुंचे कैंप के अधिकारियों ने विभागीय कार्यवाई के तहत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। वही घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सूरतगढ़ सदर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पति से पूछताछ की। एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से जरूरी साक्ष्य इकट्टा कर जांच के लिए लेकर गए। इधर मृतका के पति आर्मी जवान सुमित ने घटना की सूचना मणी के पिता बीएसएफ जवान प्रभुनारायण राय को दिया। जानकारी मिलते ही मृतका के पिता आर्मी कैंप पहुंचे। जिला के सरकारी अस्पताल में शव पोस्टमार्टम के बाद पिता की मौजूदगी में मृतका के पति को सौंप दिया गया। बुधवार की सुबह एम्बुलेंस से मृतका का शव झंडापुर स्थित उसके मायके पहुंचा जहां मृतका के पिता व मां सविता देवी, बड़ा भाई, छोटी बहन समेत पूरा परिवार दहाड़ मारकर रोने चिल्लाने लगा। परिजनों के रोने चिल्लाने से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया। वहां से शव को ख़रीक के तेलघी स्थित सुमित का घर पहुंचा। जहां से महादेवपुर गंगा घाट पर शव का दाह संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि मृतका के पति सुमित झा ने दिया। दाह संस्कार में झंडापुर और तेलघी के सैकड़ो ग्रामीण गंगा घाट पर मौजूद थे। दाह संस्कार में शामिल कई ग्रामीणों का मृतका मणी के पति से एक ही सवाल था कि मणी की मौत कैसे हुई लेकिन मणी के पति कुछ भी नही बता रहा है, वह चुप्पी साधे है।

घटना की रात मृतका के दो बच्चे समेत पति कमरे में थे

घटना को लेकर मृतका के पिता बिहपुर झंडापुर निवासी बीएसएफ जवान प्रभुनारायण राय ने बताया कि घटना के वक्त मणी कुमारी के अलावे उसके दो बच्चे राघव व मिष्टी और पति सुमित कमरे में थे। मणी के मुह से झाग आ रहा था। गला पर घेरे का निशान व शरीर पर चोट के निशान भी थे। जिस बिस्तर पर शव था उसपर मल (गंदगी) लगा हुआ था। कमरे का यत्रतत्र सामान बिखरा पड़ा था। मृतका को दो संतान है बड़ा पुत्र राघव कुमार वर्ष व पुत्री मिस्टी कुमारी 4 वर्ष है। दोनो बच्चे अत्यंत भयभीत व खामोश बने हैं। मृतका के पिता प्रभुनारायण राय ने सूरतगढ़ सदर थाना में आवेंदन देकर हत्या का केस दर्ज कराया है। घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नही चल सका है। पुलिस ने केस दर्ज कर हत्याकांड के उद्भेदन में जुट गई है।

क्या है मामला:
मिली जानकारी के अनुसार बिहपुर के झंडापुर निवासी बीएसएफ जवान प्रभुनारायण राय की पुत्री मणी कुमारी की शादी ख़रीक के तेलघी निवासी परमानंद झा के पुत्र आर्मी जवान सुमित कुमार झा से वर्ष 2015 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी। शादी के वक्त उपहार स्वरुप रूपीए, गहने व फर्नीचर आदि सामान दिया गया था। मणी एक पुत्र व दो पुत्री में बड़ी थी। वह बीएससी हिंदी ऑनर्स थी। शादी के बाद सुमित मणी को लेकर यूपी के आर्मी कैंप में था। तीन साल पूर्व सूरतगढ़ सदर आर्मी कैंप में ड्यूटी कर रहा था। पिता ने बताया कि उसका दामाद सुमित शराब पीकर अक्सर पुत्री के साथ मारपीट करता था। दोनो बच्चे पिता से भयभीत रहते हैं। मणी के पिता ने बताया कि दोनो बच्चा कह रहा है कि पापा ने मम्मी को शराब पिलाकर गले में फंदा लगाकर मार दिया। पिता ने बताया कि सुमित शादी के दो वर्ष बाद से मणी के साथ प्रताड़ना व मारपीट शुरू कर दिया था। पूर्व में भी कई बार छुट्टी पर घर लौटने पुत्री के साथ प्रताड़ना का मामला पंचायत स्तर पर सुलझाया गया था। बच्चा दूसरे कमरे में डर स सो जाता था। दोनो बच्चे झंडापुर अपने ननिहाल में है। घटना के बाद मृतका के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4.4 / 5. Vote count: 7

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: