5
(2)

2 नवंबर 2022 से शुरू की हैं यात्रा

8 महीने में 12 राज्य पैदल भ्रमण बिहार से जा रहा सिक्किम

कहा – कश्मीर यात्रा में 3 घंटे तक उतारा तिरंगा नहीं तो मार दी जाती गोली

बरुण बाबुल ,नवगछिया

परीक्षा में असफल होने पर जहां छात्र हाथ की नस काट लेते हैं खुदकुशी कर अपनी जान गवा देते हैं तो वही एक युवक ने अपना घर छोड़ दिया और एक इतिहास रचने के लिए पैदल ही भारत भ्रमण पर निकल पड़ा ।
2 नवंबर 2022 की रात्रि 9:00 बजे युवक अरुण कुशवाहा अपने घर हरदोई , उत्तर प्रदेश से चुपचाप निकल गया ।

भारत भ्रमण पर निकला युवक 12 राज्यों का पैदल भ्रमण कर रविवार को नवगछिया पहुंचा, जहां स्थानीय युवाओं ने स्वागत भी किया । उत्तर प्रदेश के हरदोई का अरुण कुशवाहा ने बताया की देशभक्ति का जज्बा लिए आठ माह पूर्व घर से पैदल ही देश भ्रमण पर निकल पड़ा. अब तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लेह लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तामिलनाडु, ओडिसा होते बिहार से गुजर रहा हूँ । 12 राज्यों के भ्रमण करते हुए बक्सर जिला होते हुए बक्सर से बिहार में प्रवेश किया और बिहार के बाद सिक्किम जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिहार के लोग बहुत ही अच्छे हैं, उन्होंने कहा कि यात्रा के क्रम बक्सर, आरा, पटना, गया सहित बिहार के कई जिलों में गये, जहां लोगो का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आज भागलपुर के नवगछिया पहुंचे है. बिहार के रास्ते सिक्किम जाने का इरादा है. 2018 तक इंडियन आर्मी में जाने की तैयारी करता रहा. आर्मी में भर्ती होने के लिए काफी मेहनत की उसके बाद भी सलेक्शन नहीं हो सका । आर्मी में भर्ती के लिए जी तोड़ मेहनत की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

कुछ अलग करने की सोचा और भारत यात्रा पर निकल पड़ा. उन्होंने कहा कि देश की विविधता को नजदीक से देखने और जानने के लिए पैदल ही देश भ्रमण का इरादा किया. उन्होंने बताया की दो महीने पहले कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा कर आगे की यात्रा पर निकला हूं. बातचीत के क्रम में अरुण कुशवाहा ने बताया कि कश्मीर में जब वो लागातर आगे बढ़ रहे थे तो एक ऐसा जगह भी था जहां 3 घंटे के लिए उन्होंने तिरंगे को उतार दिया उन्होंने कहा कि वहां के स्थानीय लोगों ने कहा कि तिरंगा उतार दो नहीं तो गोली मार दी जाएगी उन्होंने कहा कि अभी भी कश्मीर के कुछ जगहों पर लोगों की मानसिकता पुरानी है ।

वहीं अरुण कुशवाहा नें जीएस न्यूज को बताया कि देश भ्रमण के बाद भविष्य में पैदल ही विश्व भ्रमण का इरादा किया है, उन्होंने युवा पीढ़ी के लिए कहा कि आज कल के युवा पढ़ाई करने के बाद विदेश चले जाते हैं जो काम वो विदेश में करते हैं यदि वही काम भारत में रह कर करें तो देश बहुत आगे जायेगा. युवाओं से नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: