


बिहपुर -बुधवार की रात करीब 10 बजे बिहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर अरसंडी बहियार से एक केला खेत से बोरा में छुपाया हुआ अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की रॉयल मून 750 मिली का 30 बोतल एवं 375 मिली का 12 बोतल बरामद किया गया.पुलिस द्वारा शराब तस्कर के बारे में पता लगाया जा रहा है.शराब तस्करों की पहचान कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.पुलिस की इस कार्रवाई में दारोगा बिट्टू कुमार कमल ,उमाशंकर ,चालक सिपाही पंकज कुमार सिंह सहित पुलिस के सशस्त्र बल शामिल थे.
