नारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर में प्राचार्य तो है लेकिन प्राचार्य को वित्तीय प्रभार नहीं मिलने से इन दिनों जेपी कॉलेज नारायणपुर आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। जिसको लेकर अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन टीएनबी कॉलेज भागलपुर में दिनांक एक दिसंबर से होना तय है। जेपी कॉलेज के छात्र लगातार प्रैक्टिस में भी है, लेकिन इस बार कॉलेज टीम की भागीदारी संभव नहीं प्रतीत हो रहा है। संदर्भ में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि लगभग तीन महीने से प्रभारी प्राचार्य का प्रभार मिला है। .
लेकिन वित्तीय प्रभार के लिए कई बार विश्वविद्यालय को आवेदन लिखा गया जो कि अबतक अप्राप्त है। बढ़ते वित्तीय बोझ के कारण महाविद्यालय खेल में भाग लेने में सक्षम नहीं है। इसके अलावा अन्य कई कार्य जैसे इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन शुल्क, विश्वविद्यालय परीक्षा शुल्क,पीएफ कटौती जमा नहीं हो पा रहा है। वहीं छात्र प्रिंस,सौरभ,अभिषेक ने बताया की हमलोग लगातार अभ्यास कर रहे हैं। ऐसे में टीम का क्रिकेट मैच में भाग नहीं लेना निराशाजनक है। मालूम हो कि बिना वित्तीय प्रभार के महाविद्यालय का कार्य सुचारु रूप से होना मुश्किल है। ग्रामीण क्षेत्र का एक मात्र महाविद्यालय के प्रति विश्वविद्यालय की असंवेदनशीलता साफ तौर पर देखा जा सकता है।