नवगछिया : बिहपुर में आगजनी से लगभग 9 लाख रुपये का नुकसान, पुलिस ने दर्ज किया मामला
नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के अरसंडीह वार्ड संख्या 5 में शनिवार रात करीब 10 बजे अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एक मुर्गी फार्म में आग लगा दी। इस अगलगी की घटना में 5 हजार चूजा और फार्म में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे लगभग 9 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
मुर्गी फार्म के मालिक पिंटू कुमार यादव ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया, और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक फार्म में रखे चूजे और अन्य सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुके थे। पिंटू कुमार यादव ने बताया कि इस घटना में उनके फार्म का लगभग सारा सामान, जिसमें मुर्गियों के चूजे भी शामिल थे, जलकर राख हो गया।
इस मामले को लेकर पीड़ित पिंटू कुमार यादव ने बिहपुर थाना में अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। उन्होंने इस घटना में हुए नुकसान को 9 लाख रुपये के आसपास आंका है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान के लिए प्रयासरत है।