भागलपुर के विश्वविद्यालय ओपी थाना क्षेत्र के परवत्ती में मोहर्रम जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल बिगाड़ने को लेकर बुढ़िया काली मंदिर पर पत्थर फेंके जाने और मंदिर के ग्रिल को छतिग्रस्त करने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सह भागलपुर विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रोहित पांडे 1 अगस्त से ही समाहरणालय गेट के पास उपवास सह अनशन पर बैठ गए हैं।
इनकी मांग है कि माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस कार्रवाई करें और ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर कानून सम्मत सजा दिलाई जाए। जिसको लेकर 24 घंटे से भी अधिक समय से वह अनशन पर बैठे हुए हैं। इनकी मांग है कि जब तक असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक अनशन नहीं टूटेगा। वही इनका कहना है कि यह किसी धर्म के खिलाफ नहीं है सिर्फ सौहार्द का माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।