नवगछिया : नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शनिवार को कोविड 19 टीकाकरण को लेकर टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार, नगरपंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खलीफ अंसारी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, डॉ बी दास, जीविका प्रभारी , डब्लू एच ओ के सहित सभी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
बैठक के दौरान एसडीओ अखिलेश कुमार ने पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार को निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र में जितने वार्ड में आशा कार्यकर्ता है वो 45 से 59 वर्ष के आयु वाले व्यक्तियों का डेटा तैयार कर पांच से छह व्यक्त को प्रतिदिन टीकाकरण के लिए टारगेट दे ताकि सभी लोगो का टीकाकरण हो सके.
45 से 59 वर्ष के जो लोग गंभीर रूप से बीमार है वैसे व्यक्ति को टीकाकरण केंद्र पर तत्काल टीकाकरण करने का निर्देश दिया. 60 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को भी यह सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान आठ मार्च को विश्व महिला दिवस पर पांच सौ महिलाओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य टास्क फोर्स की टीम को दिया.