

बिहपुर: फेसीलीटेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं का प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बिहपुर सीएचसी में भी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया।इसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी परिसर में धरना भी दिया।जिसमें रूक्मणी देवी,ममता सिन्हा,अनुपा देवी,रिंकू देवी व वीणा देवी आदि शामिल थी।वहीं मुख्य द्वार पर अपनी मांगें पूरी करने के लिए जमकर नारेबाजी किया। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी मांग है कि फेसीलीटेटर को 15 हजार एवं आशा कार्यकर्ता को 10 हजार रुपये प्रतिमाह का मानदेय मिले, कोरोना काल के दौरान किए गए कार्यों का 10 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान हो, ड्रेस के साथ एप्रोन एवं फेसीलीटेटर का अगल ड्रेस कोड लागू हो समेत अन्य कई माँगें हैं।