भागलपुर जिले सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे अखाड के अंतिम सोमवार को हजारों शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर अजगैबीनाथ मंदिर मे बाबा भोलेनाथ कि शिवलिंग पुजा अर्चना कर जल अभीषेक किये।साथ ही हजारों कि संख्या में कांवडिया अजगैबीनाथ मंदिर मे पुजा अर्चना कर उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर बाबा बैधनाथ धाम के लिए पैदल यात्रा एंव बस यात्रा से रवाना हुए।
अजगैबीनाथ धाम बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो गया।पुरा शहर केसरिया रंग मे रंग गये।दो दिन बाद श्रावणी मेला प्रारंभ होना हैं।इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा गंगा घाट कि बेंरिकेंटिग कि व्यवस्था एंव जहाज घाट मे श्रावणी मेला उदघाटन कि तैयारी जोरशोर से कि जा रही हैं।वहीं स्थानीय पंडित कृष्णा झा ने बताया कि अखाड का अंतिम सोमवारी का विशेष महत्व हैं।
आज के दिन खासकर बिहार एंव झारखंड में अखाडी काली कि पुजा होती हैं।इसको लेकर अजगैबीनाथ धाम मे उत्तरवाहिनी गंगा का विशेष महत्व होने के कारण खासकर बिहार झारखंड के कांवडिया अजगैबीनाथ धाम मे पुजा करने पहुचते हैं।दो दिन बाद विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ होना हैं। इस बार कांवडियों का जन सैलाब उम्र बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।