नवगछिया : एशियन वाटर बर्ड सेंसस के तहत नवगछिया में पक्षियों की गणना की गई। इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी पीएन सिंह, वनपाल धीरेंद्र कुमार, वनरक्षी अमन कुमार और बेबी कुमारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
गणना के दौरान वन्य प्राणियों के संरक्षण और उनके महत्व पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इकोलॉजिकल सिस्टम में वन्य प्राणियों की अहम भूमिका होती है, और इनका संरक्षण जरूरी है। इस मौके पर पक्षी विशेषज्ञ दीपक कुमार झुन्नु, बर्डर राजीव कुमार और बिहपुर के दक्षिण पंचायत के प्रतिनिधि अजय कुमार भी उपस्थित थे।
गणना घटोरा वेटलैंड से लेकर नन्हकार तक की गई, और यह आंकड़े विभाग की वार्षिक पुस्तिका में शामिल किए जाएंगे। गणना में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की संख्या की जानकारी दी गई, जिनमें जरगोनी (25), प्लेन प्रिनिया (35), ग्रेटर कोउकल (4), बार हेडेड गोस (4), रेड वाटेड लेपविंग (50), एशियन ओपेनबिल (350), और लेशर विस्टलिंग डक (70) शामिल हैं।