


भागलपुर : नवगछिया के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें एक अश्लील गाने को लेकर बढ़ गई हैं। कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष सरवत जहां फातिमा ने इस मामले में पाटलीपुत्र थाना को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है।
सरवत जहां के अनुसार, विधायक गोपाल मंडल ने सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं और बेटियों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाते हुए फूहड़ गाना गाया, जिससे महिलाओं और बेटियों का अपमान एवं चरित्रहनन हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने नाबालिग बेटियों और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की और समाज में उनके प्रति गलत संदेश फैलाया।
महिला प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे चरित्रहीन विधायक पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए और गोपाल मंडल को अविलंब गिरफ्तार किया जाना चाहिए, ताकि सभी बहन-बेटियों एवं महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रहे।
