भागलपुर, बिहार के हर एक जिले में धूमधाम के साथ लोक आस्था के महापर्व चैती छठ मनाया जा रहा है वहीं इस अवसर पर बरारी स्थित सीढ़ी घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। लगातार श्रद्धालु व्रती के साथ गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं। वही कई व्रती दंड देकर घाट पहुंच रही हैं और गंगा में खड़ी होकर भगवान भास्कर की अर्चना कर रही हैं। वही अर्ध देने का भी कार्यक्रम शुरू हो चुका है।वही परिवार के लोग के साथ-साथ आम लोग भी अर्ध दे रहे हैं। वही सूर्य देवता से लोग परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिए मन्नते मांग रहे हैं घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आ रही है वही हर एक वर्ग के लोग भगवान की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं।
आस्था का महापर्व चैती छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्ट बिहार भागलपुर March 27, 2023Tags: Ashtha ka