


नवगछिया प्रखंड के खैरपुर कदवा स्वास्थ्य उपकेंद्र और ढोलबज्जा एपीएचसी की समस्याओं को लेकर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने भागलपुर की सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी से मुलाकात कर खैरपुर कदवा स्वास्थ्य उपकेंद्र में पेयजल की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों के पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल रही है। इसपर सीएस ने कहा कि जल्द शुद्ध पेयजल मिलेगी। वहीं ढोलबज्जा एपीएचसी अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सक, स्टाफ नर्स और एएनएम की कमी से अवगत कराया। सीएस डॉ अंजना कुमारी ने कहा कि ढोलबज्जा में जल्द सारी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वरीय अधिकारियों से बात करेंगे।

