


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बलाहा गंगाघाट पर दर्जनों छठ व्रतियों ने सूप से अस्ताचल भगवान भास्कर का पूजन किया.इस दौरान अर्घ देने वाले की भीड़ लग गयी.मधुरापुर निवासी व्रती रूबी कुमारी पहली बार चैती छठ व्रत कर रही हैं. वो कहती हैं कि छठी मईया की कृपा से हमारे एक बेटे को रेलवे ,एक को एसएसबी और मुझे खुद जाब मिला है.इसलिए हम व्रत कर रहे हैं. नारायणपुर रेलवे स्टेशन निवासी 72 वर्षीय विमला देवी कहती है कि पांच वर्षों से छठ का व्रत कर रही है. छठी मैया तकलीफ का निवारण किया हैं.इस दौरान घाटों पर मेला सा लग गया.लोग गाजे बाजे के साथ घाट पर मौजूद रहें.
