नवगछिया: – बिहार में आस्था के महापर्व रविवार की शाम अद्भुत छटा दिखाई दिया घाटों पर उमड़ा सैलाब के बीच व्रतियों नें डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं नेस्थानीय नदिया तलाबऔर घरों में महा पर्व मनायासांवरा मधुबनी के स्थानीय कोसी नदी मे श्रद्धालुओं के बीच जबरदस्त आस्थारहावही श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार सहित श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया इस पावन अवसर पर.
उन्होंने कहा की छठ का यह अर्घ्य विधान अतित के प्रति सम्मान और भविष्य के स्वागत का संदेश की भावना से पुष्ट है छठ पूजा का महत्वपूर्ण पक्ष इसकी सादगी पवित्रता और लोक पर्व है .
मान्यता- सूर्य षष्ठी यानी की छठ पुजा के तीसरे दिन शाम के वक्त सूर्य देव अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते है मान्यता है की संध्या अर्घ्य देने से और सूर्य की पुजख अर्चना करने से जीवन में तेज बना रहता और यश धन वैभव की प्राप्ति होती है .