नवगछिया : आस्था का महापर्व छठ पर्व की तैयारी को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन और नगर परिषद सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह और प्रशिक्षु आईएएस सह कार्यपालक पदाधिकारी गरिमा लोहिया ने मिलकर छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव और मुकेश राणा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवगछिया नगर परिषद के गौशाला के कृत्रिम छठ घाट, मक्खातकिया और खरनैय नदी स्थित घाटों का अवलोकन किया। अधिकारियों ने घाटों की साफ-सफाई और बेहतर रोशनी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारी ने बताया कि छठ घाटों की सफाई के साथ-साथ चूना ब्लीचिंग, बेरिकेटिंग और लाईट की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम भी बनाए जा रहे हैं।
अनुमंडल पदाधिकारी ने भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं को प्रभावी बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए की जा रही हैं।
इस वर्ष छठ पर्व को लेकर प्रशासन की सक्रियता से यह स्पष्ट है कि नवगछिया में श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित और सुखद अनुभव सुनिश्चित किया जाएगा। स्थानीय लोग इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार का छठ पर्व सुखद और श्रद्धापूर्ण रहेगा।