


ढोलबज्जा: शनिवार को कैरियर पॉइंट कोचिंग सेंटर ढोलबज्जा में स्कूल के 21वीं स्थापना दिवस प्रज्वलित दीप के साथ केक काटकर मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य पुलकित प्रसाद व व्यवस्थापक ब्रजेश कुमार, शिक्षक एस सुशांत, मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार व बालवीर कुमार के साथ छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे. जहां ब्रजेश कुमार ने स्कूली बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
