


भागलपुर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय होटल में ‘अटल विरासत सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज़ हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के सर्वमान्य नेता थे, जिनका बहुआयामी व्यक्तित्व सभी नेताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत था।

कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर तिलक किया और एक-दूसरे को मुंह मीठा कराया। इसके बाद, अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों के अनुसार एक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया। सम्मेलन की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और सभी उपस्थित लोगों ने देश को समृद्ध और विकासशील बनाने के लिए संकल्प लिया।
