


नारायणपुर – गंगा कटाव से विस्थापित हुए अठारह अलग अलग गांवों के व्यक्तियों को पुनर्वास के तहत शुक्रवार को जमीन का सीमांकन कर सौंपा गया. प्रभारी सीओ नितेश कुमार सेठ ने बताया कि भगवान पेट्रोल पंप के नजदीक एनएच 31 किनारे जयपुर चूहर मौजा में अठारह व्यक्तियों को सरकारी स्तर से जमीन मुहैया कराया गया .
