बिहपुर:अतिक्रमण समस्या के कारण बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के अधिकांश वार्ड में प्रस्तावित व स्वीकृत विकास योजनाओं का कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है।मुखिया उषा देवी ने बताया कि इसके लिए कई वार्डों में लोगों के हित के लिए नाली निर्माण कराने की योजना प्रस्तावित है।ज्ञात हो कि पंचायत की सबसे बड़ी समस्या बारिश के मौसम यहां भीषण जलजमाव की है।लेकिन वार्ड नंबर एक,दो, चार,दस,11 व 12 में कुछ लोगों द्वारा सड़क व सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है।कुछ लोगों ने इस प्रकार अतिक्रमण कर अपने घर के सामने सीढ़ी का निर्माण तक कर लिया है।जिससे न सिर्फ विकास कार्य बाधित हो रहा है।इन वार्डों में अतिक्रमण की समस्या जटिल हो गई है।मुखिया प्रतिनिध्रि शिव चौधरी ने कहा कि जलजमाव से परेशानी उनलोगों को भी होगी।जिनके कारण नाला निर्माण की योजना के कार्यान्वयन में समस्या सामने आ रही है।
अतिक्रमण समस्या के कारण कार्य बाधित ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 25, 2024Tags: atikarman