


नवगछिया: भवानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौजा जयपुर चुहर में अतिक्रमण हटाने पहुँची टीम पर उपद्रवी तत्वों ने हमला कर अतिक्रमित चचरी युक्त झोपड़ी में आग लगा दी थी। इस संबंध में भवानीपुर थाना में कांड संख्या 128/24 के तहत धारा 147/149/341/323/186/188/189/353/436/504/506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कांड अनुसंधान के दौरान बलाहा निवासी वासुदेव मल्लिक और चनीया देवी उर्फ श्यामवती देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

