अस्पताल रोड में अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया, आरओबी के सम्पर्क पथ निर्माण में होगी तेजी
नवगछिया: अस्पताल रोड स्थित ओवरब्रिज (आरओबी) के सम्पर्क पथ के निर्माण कार्य में अतिक्रमण के कारण आई बाधा को प्रशासन ने अब हटा दिया है। प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण करने वालों ने अपनी दुकानों, दीवारों, छज्जों और बाउड्रीवाल्स को नहीं हटाया, जिसके बाद जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
इस कार्रवाई के दौरान कुछ महिलाएं प्रशासन से रो-रोकर समय की मांग कर रही थीं। प्रशासन ने इन महिलाओं को आश्वस्त किया कि शेष अतिक्रमणकारियों को 20 दिसंबर तक अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद, 21 दिसंबर से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्न कर दी जाएगी।
अमीन ने अतिक्रमण स्थल का सीमांकन कर, 17 परिवारों को चिन्हित किया है, जिन्होंने अपनी दुकानों और निर्माणों को सड़क पर बढ़ा लिया था। इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई है।
अधिकारी बताते हैं कि अगर अतिक्रमण हटाया जाता है, तो ओवरब्रिज के सम्पर्क पथ का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो सकेगा। खासकर मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास स्थित समपार फाटक पर आरओबी का निर्माण कार्य भी गतिमान रहेगा, जो शहर के यातायात व्यवस्था में सुधार करेगा।
मंगलवार को अमीन द्वारा ओवरब्रिज के सम्पर्क पथ के सड़क की मापी की जाएगी, जिससे निर्माण कार्य को फिर से गति मिल सके।