नारायणपुर : भ्रमरपुर में सड़क की सरकारी जमीन को खाली करवाने के लिए अंचल प्रशासन बुलडोजर चलाएगा। बुधवार को नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार ने अंचल में इस मामले को लेकर सुनवाई किया। उन्होंने ने बताया कि भ्रमरपुर के एक व्यक्ति ने नवगछिया पीजीआरो विनय सिंह को आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण करके पांच व्यक्ति ने घर बना लिया है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
अतिक्रमित सरकारी जमीन सड़क है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। बुधवार को अंचल कार्यालय में सभी पांचों व्यक्ति को बुलाकर सीओ अजय कुमार सरकार ने जमीन पर मालिकाना हक को लेकर से साक्ष्य मांगा लेकिन कोई भी व्यक्ति साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका। नतीजतन नारायणपुर सीओ ने नोटिस देते हुए कहा कि पंद्रह दिनों में जमीन को खाली कर दीजिए नहीं तो प्रशासनिक स्तर पर बुलडोजर चलाते हुए कानूनी कार्यवाही करके जमीन खाली करवाया जाएगा।