भागलपुर में कई पदाधिकारी आए और चले गए लेकिन अतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहा इस अतिक्रमण के चलते पूरे शहर में ट्रैफिक जाम का माहौल बना रहता है, अगर आप 2 किलोमीटर भी तय करना चाहते हैं तो शायद घंटों लग जाए, पूरा भागलपुर का शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने सड़क पर ही अपने दुकानों को खोल रखा है , लोग यहां मोटरसाइकिल- साइकिल सड़क पर ही लगाते हैं ,यहां तक कि मकान बनाने के गिट्टी ,बालू , ईट तक सड़क पर ही गिराते हैं जिससे भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लोगों को, यहां तक तो सही है लेकिन सड़क पर दुकान खोल लेना ,दुकान को भी पक्की करण में बदल कर दुकान को चलाना, उसके आगे साइकिल मोटरसाइकिल का लगना पूरे रेशमी शहर भागलपुर को ट्रैफिक जाम का माहौल बनाता है,
इसी बाबत आज कई जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, सोमवार को एक दिन के अतिक्रमण हटाओ अभियान में दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी निलेश कुमार ने बताया कि आज का अतिक्रमण हटाओ अभियान शांति पूर्ण किया गया संपन्न, साथ में नगर निगम दस्ता भी थे, सोमवार का यह अतिक्रमण हटाओ अभियान तीन फेज में किया गया, पहले फेज में तिलकामांझी से कचहरी, दूसरे फेज में मनाली से तिलकामांझी और तीसरे फेज में हटिया रोड में । वहीं मीडिया से बात करते हुए दंडाधिकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी निलेश कुमार ने कहा कि लोगों को समझाया गया है, शांतिपूर्ण तरीके से सोमवार का यह अतिक्रमण हटाओ अभियान संपन्न हुआ कहीं-कहीं काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।