


नारायणपुर : प्रखंड के जयप्रकाश महाविद्यालय के पीछे 22 पर्चाधारी की जमीन को नवगछिया एसडीओ यतेन्द्र कुमार पाल व एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त कराया गया. सीओ अजय सरकार ने बताया कि भूमिहीन को आवास के लिए जिस पर्चाधारी को दिया गया उस पर दूसरा झोपङी भूमिहीन ने बनाया उसी को अतिक्रमण मुक्त कर पहले मिलने वाले को दिया जाएगा.
