नारायणपुर : बलाहा शिवाजी चौक चौदह नंबर सड़क से मधुरापुर – बलाहा होकर पंडित टोला से उच्च विद्यालय नारायणपुर होते हुए एनएच को जोड़ने वाली सड़क का मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना के तहत हो रहे निर्माण में सड़क की अतिरिक्त उंचाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क की ढलाई को रोक दिया है. ग्रामीणों का मानना है कि वर्तमान में सड़क जितनी उंचाई पर है बरसात के दिनों में सड़क पर पानी रहता है. नाथ बाबा स्कूल के आगे से नागे शर्मा के टावर तक सड़क किनारे लगभग बीस-तीस फीट गड्ढा है.बरसात के दिनों में सड़क पर पानी जमे रहने से इस रास्ते का उपयोग बंद हो जाता है.
ग्रामीण परशुराम पंडित ने बताया कि सड़क को तीन से चार फीट उंचा कर देने व बैरिकेडिंग कर देने से सड़क बरसात के दिनों में सुरक्षित रहेगा. ऐसा होने पर सुरक्षित आवागमन में सुविधा होगी. मो इंसान अली ने बताया कि वर्तमान सड़क की उंचाई पर ढलाई का हमलोग विरोध करते हैं. हमलोग अपनी मांग को विधायक ई.शैलेंद्र के समक्ष रख चूके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षित सड़क का निर्माण तभी संभव है जब सड़क को अतिरिक्त ऊंचा कर ढलाई किया जाय.कुछ ग्रामीण ने सड़क में जल निकासी के लिए भंवरा का भी मांग किया है.