नवगछिया के ढोलबज्जा के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश रौशन ने अपनी ड्यूटी का योगदान दे दिया है। लंबे समय से एमबीबीएस डॉक्टर की कमी से जूझ रहे इस अस्पताल में अब मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। जदयू नेता प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने इस समस्या को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी को अवगत कराया था। डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन ने डॉक्टर राकेश रौशन को सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को अस्पताल में सेवा देने का निर्देश दिया।
यह अस्पताल तीन जिलों—भागलपुर, पूर्णिया और मधेपुरा के सीमाक्षेत्र में स्थित है और यहां लगभग तीन लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। एमबीबीएस डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को इलाज के लिए भारी भीड़ और परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
डॉ. राकेश रौशन के योगदान से अब सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद है। यह कदम स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगा और अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं में सुधार करेगा।