


नवगछिया के इस्माइपुर भिट्टा के कारू राय की पुत्री किरण कुमारी से एटीएम बदल कर रुपये आरोपितों ने निकाल लिया. इस संबंध में किरण कुमारी ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पीड़िता ने पुलिस को बतायी कि 11 अक्तूबर को डेढ़ बजे वैशाली चौक नवगछिया बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में अपने पंजाब नेशनल बैंक के कार्ड से रुपये निकासी के क्रम में एटीएम बदल कर 55 हजार रुपये निकाल लिया. खाता राणा कुमार के नाम से है. घटना की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

