नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट
मुंडमाल गंगा परिक्रमा का जत्था गंगा के उत्तरी तट पर अवस्थित नारायणपुर पहुँचा। इस आशय की जानकारी देते हुए कमोडोर चंद्रशेखर आज़ाद नें बताया कि भागीरथ ऋषि के अथक प्रयास से जगत उद्धार हेतु भगवान भोलेनाथ की कृपा से गंगा का आगमन इस धरा धाम पर हुआ जिसे आज लोग अपनी दूषित एवं संकीर्ण मानसिकता के कारण प्रदूषित कर रहे हैं । लोगों में गंगा के महत्व के प्रति जागरूकता लाने के लिए 16 दिसम्बर 2020 को प्रयागराज से पदयात्रा प्रारम्भ की गई है जो गंगा के उत्तरी तट होते हुए गंगासागर तक जाएगी । पुनः गंगासागर से गंगा के दक्षिणी तट होते हुए ऋषिकेश तक जाएगी । इस टोली में 18 पदयात्री सहित कुल 30 यात्री हैं । इस अवसर पर उपस्थित इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइन्स नारायणपुर के निदेशक सह समाजसेवी डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें बताया कि कोर ऑफ इंजीनियरिंग ऑफ इंडियन आर्मी के द्वारा आयोजित अतुल्य गंगा परिक्रमा पद यात्रा के नारायणपुर आगमन पर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया , पोद्दार परिवार ने स्वागत किया। टीम में बरेली से गोपाल शर्मा, गुजरात स्व हिरेनभाई पटेल,पूना से कर्नल आरपी पांडे,बरेली से रोहित उरांव,गुड़गाँव से इंदू, हापुड़ से छात्र सगुन त्यागी, तेतरी से चंद्रशेखर आजाद शामिल थे।टीम ने मधुरापुर और भ्रमरपुर में विश्राम किया।उसके बाद रवाना हुए।