भागलपुर,औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर में नवविवाहिता वर्षा कुमारी का शव उसके ससुराल में मिला। जिसके बाद मृतिका के पिता सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। जहां वर्षा का शव पलंग पर पड़ा हुआ था और उसके गले पर काले दाग के निशान थे और हाथ में चाकू भी था। जिसके बाद परिजनों ने औद्योगिक थाना प्रक्षेत्र पुलिस को घटना की सूचना दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर थाने पर ले गई। वहीं मृतका के पिता और परिजन का आरोप है कि पति, ससुर, ननंद और भगना के द्वारा उनकी बेटी की हत्या की गई है।
पिता का कहना है कि 25 जनवरी 2022 को उन्होंने अपनी बेटी वर्षा कुमारी की शादी अंबेदकरनगर जीरोमाइल के रहने वाले वासुदेव पासवान के पुत्र संदीप राज के साथ की थी। पिता के द्वारा बेटी की शादी में दहेज भी दिया गया था। लेकिन शादी के बाद से लड़का चार लाख रुपया और एक लाख रुपया का मोबाइल मांग रहा था।वही इस मांग के कारण दामाद ना तो बेटी को मायके जाने देता था और ना ही मायके वालों को अपने घर आने देता था।वही फोन पर बात करने पर भी पति के द्वारा अक्सर वर्षा की पिटाई की जाती थी।
वही आज देर शाम मृतका के पति ने ससुर को फोन कर वर्षा की मौत की सूचना दी। जिसके बाद वे लोग पहुंचे जहां पलंग पर उनकी बेटी मृत अवस्था में लेटी हुई थी। वही मृतका के पिता और परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने मृतका के पति संदीप राज और ननद को हिरासत में ले लिया है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी की यह हत्या है या सुसाइड,अभी पुलिस दोनों मामलों पर छानबीन कर रही है।