5
(1)

नवगछिया – महागठबंधन के सभी घटक दलों – राजद, भाकपा-माले, भाकपा व माकपा की बैठक आज ज़िला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय  नवगछिया में हुई. बैठक की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान एवं संचालन माले के जिला कमेटी सदस्य गौरी शंकर राय ने किया. कार्यक्रम में अगस्त क्रांति दिवस के शुभ अवसर पर आगामी 7 अगस्त को नवगछिया में केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता पर थोपी गई बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण, भ्रष्टाचार, बुलडोजर राज आदि के सवालों पर गम्भीर विचार विमर्श किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि आगामी 7 अगस्त को महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण के साथ महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त आमजन भी इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे.

महागठबंधन के द्वारा मौजूदा समय में देश की गिरती अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा बढ़ती महंगाई को मुद्दा बनाया गया है. इसके पहले महागठबंधन के सभी घटक दल गांव-मोहल्ले से लेकर चट्टी-बाजार तक अभियान चलाएंगे. मौके पर जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि मोदी-नीतीश राज में जनता तबाह है. लगातर महँगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है. सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा-आरएसएस साम्प्रदायिक उन्माद का माहौल बना रही है. जनता के पक्ष में लड़ाई लड़ने वालों को जेल भेजा जा रहा है. इस कार्यक्रम में नवगछिया नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास, अरविंद दास, रंगरा प्रखंड के मेंही दास, सीपीआई के.

अंचल कमिटी सदस्य निरंजन शाह तथा प्रकाश मंडल, माले के गौरी शंकर यादव, राजद के कपिल देव सर, डॉ गणेश, डॉ संजय कुमार, दिनेश शर्मा, अरविंद दास, ज्योतिष दास, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुनव्वर के साथ महागठबंधन के अन्य कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. बैठक में मौजूद महागठबंधन ने तय किया कि राज्यव्यापी आह्वान पर सभी घटक दल अभियान चलाते हुए अगस्त क्रांति के अवसर पर 7 अगस्त को नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर से महागठबंधन के बैनर तले घटक दलों के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हए नगर परिषद् कार्यालय तथा गौशाला तक पैदल मार्च करेंगे, तथा रेलवे स्टेशन परिसर पहुँचकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को अपना ज्ञापन सोंप कर कार्यक्रम को समाप्त करेंगे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: