


औलियाबाद से एक युवक लापता हो गया है. युवक की मां ने झंडापुर ओपी में सनहा दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में उसने कहा है कि मेरा पुत्र कृष्णा कुमार 15 जुलाई को दिन के 12 बजे घर से कह कर निकला कि वह त्रिमोहन कोशी घाट स्नान करने जा रहा है. वह लाल टी-शर्ट व मटमैला लूजर पेंट पहन लाल गमछा लेकर घर से निकला. जब वह दिन के तीन बजे तक नहीं आया, तो काफी खोजबीन की. उसका पता कहीं नहीं चला. झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि सनहा दर्ज कर लापता युवक की खोजबीन शुरू कर दी गयी है.
