बिहपुर – गुरुवार को प्रखंड के औलियाबाद बिचली काली स्थान की काली महारानी की प्रतिमा का विसर्जन शोभा यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ गया था.औलियाबाद से लेकर जमालपुर विसर्जन घाट तक मां काली के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा.प्रतिमा विसर्जन यात्रा के पूर्व मां काली महारानी को विदाई देनेवाली महिलाओं ने माता को खोईछा दिया और विदाई गीत गाकर अश्रुपुरीत नेत्रों से मातारानी को विदाई दी.
महिलाओ ने अरवा चावल ,हल्दी ,दूभरी ,सिक्के ,सिंदूर ,केले ,सेव और पान सुपारी देकर मां का खोईछा भरा. विसर्जन के दौरान झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की चौकस व्यवस्था दिखी. मां काली के प्रतिमा विसर्जन में जदयू नेता पप्पू निषाद,अध्यक्ष छंगूरी सिंह ,सचिव चित्तरंजन कुमार रंजन ,कोषाध्यक्ष शिवनंदन सिंह व महेश साह ,पंसस दारोगा सिंह ,अमित कुमार सुमन ,रमेश कुमार सिंह ,जयजय सिंह समेत इलाके के बड़ी संख्या में ग्रामीणों युवाओं की सक्रिय भागेदारी दिख रही थी.