नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र के बिहपुर प्रखंड अंतर्गत मरवा पूरब पंचायत के वार्ड संख्या- 01, औलियाबाद निवासी संजीव कुमार राय उर्फ पिंटू राय के पुत्र प्रणय कुमार राय उर्फ प्रिंस कुमार हाय कोर्ट असिस्टेंट रिक्रूटमेंट परीक्षा 2023 उत्तीर्ण कर उप प्रशाखा पदाधिकारी ( एएसओ ) बनकर परिजनों समेत पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया हैं। जिनका रैंक 280 रहा। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रणय की सफलता से पूरे गांव में उत्सवी माहौल बना हुआ है। सरपँच प्रतिनिधि राजीव चौधरी उर्फ मांगो,
अक्ली चौधरी, विजय चौधरी, राजकुमार चौधरी आदि लोगों ने प्रणय उर्फ प्रिंस कुमार का मिठाई खिलाते हुए माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। बता दें कि प्रणय कुमार राय उर्फ प्रिंस पटना हाईकोर्ट में उप प्रशाखा पदाधिकारी बने हैं। वे हाईकोर्ट में एक शाखा के अधिकारी का उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे। प्रणय राय के पिता संजीव कुमार राय उर्फ पिंटू राय एक कृषक हैं तो वहीं माता अनीता देवी एक गृहणी हैं। प्रणय का छोटा भाई निशांत राय कोलकाता में शॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। प्रणय की प्रारंभिक शिक्षा भागलपुर नवयुग विद्यालय से 10वी की परीक्षा पास किया।
वही गणपत राय सलरपुड़िया विद्या मंदिर भागलपुर से 12वी तथा एमईटी यूनिवर्सिटी नोएडा से वर्ष 2017-2018 में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण कर दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी कर रहे थे। एलएलबी के प्रथम वर्ष छोड़कर बीपीएससी, कंपीटिशन व अन्य तैयारियां शुरू की। प्रणय अपने इस सफलता का श्रेय स्वर्गवासी दादाजी उमेश चंद्र राय को देते हैं। स्व उमेश चंद्र राय बेसिक प्राइमिरी स्कूल कल्याणपुर पूर्णिया में शिक्षक थे। प्रणय ने युवाओं को संदेश देकर कहा, मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। आप कठिन मेहनत, धैर्य व साहस को अपनाकर ऊंचे मुकाम पा सकते हैं।