


बिहपुर – रविवार की शाम औलियाबाद में मामूली बात पर एक महिला को पीटकर घायल कर देने का मामला सामने आया हैं.महिला को भैसुर गंगा शर्मा ,उसकी पत्नी रश्मि देवी और ससुर लुखो शर्मा ने लाठी से पीटकर सर फोड़ दिया और पांच सौ रुपया भी छीन लिया।महिला का चेहरा खून से लतपथ था.महिला ने ने झंडापुर थाने आकर घटना को ले सारी बात बताई. झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने महिला को इलाज के बिहपुर सीएचसी भेज दिया और आवेदन मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा.
