बिहपुर- बिहपुर पूर्ण शराबबंदी कानून लागू हैं.इसके बावजूद भी शराब के कारोबारी शराब तस्करी से बाज नही आ रहे हैं.पुलिस भी तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैं.सोमवार को झंडापुर ओपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी.बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार की अगुवाई में ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने गुप्त सूचना पर औलियाबाद के विजय कुमार चौधरी के खपरैल के बने खंडहरनुमा घर से भारी मात्रा शराब बरामद किया.शराब पिकअप में मधुमक्खी पालन के बक्से में छुपा कर लाया गया था.
वहीं शराब तस्कर भागने में सफल रहा.ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया ट्रू गोल्ड व्हिस्की 750 मिली का 312बोतल ,रॉयल स्टाइल व्हिस्की 375 मिली का 312बोतल एवं ट्रू गोल्ड व्हिस्की 180 मिली का 1200 बोतल और एक पिकअप गाड़ी बरामद किया गया हैं.इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी किया जा रहा हैं.पुलिस की इस छापेमारी में दरोगा मनोज चौधरी ,पवन सिंह समेत सिपाही यशवंत कुमार और चालक विनीत कुमार विवेक शामिल थे.