


सैकड़ो रोगियों ने कराया नेत्र जांच
नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के पंचायत मरवा पूरब औलियाबाद स्थित पंचायत भवन में शनिवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन कर्ता मरवा पूरब पंचायत के सरपंच सुनीता देवी एवं सरपंच प्रतिनिधि राजीव कुमार चौधरी उर्फ़ मांगो चौधरी ने बताया कि निःशुल्क नेत्र जांच शिविर मिथिला आंख हॉस्पिटल के तत्वावधान में एवं डॉक्टर नवीन कुमार झा की अध्यक्षता में लगाया गया। डॉक्टर कुशाग्र रंजन एवं उनकी टीम के डॉक्टर विनीत कुमार सुमन के द्वारा औलियाबाद, मरवा, झंडापुर, बिहपुर, हरियो,

दयालपुर से आए लगभग 70 लोगों के आंखों की जांच की गई। वही रोगियों के बीपी और सुगर की भी जांच की गई साथ ही लैंस, एक माह की दवाई व चश्मा निःशुल्क दिया गया। वही 15 रोगियों को मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए मिथिला आंख हॉस्पिटल बलूआही बस स्टैंड एनएच 31 खगरिया भेजा गया। इस अवसर पर मरवा पूरब पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राजीव चौधरी उर्फ मांगो बाबू, सिकंदर चौधरी, व्यवसायी विपुल चौधरी, अखलेश चौधरी, समाजसेवी विजय चौधरी, राजकुमार चौधरी, शिवम मिश्र, दिवाकर चौधरी, देवानंद चौधरी, बैकुंठ चौधरी, पवन चौधरी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

