March 17, 2025
कैसे बांटें प्रश्न पत्र .? लाना ही भूल गए गुरुजी, 1 घंटे बाद मिला प्रश्न पत्र,गोपालपुर के मध्य विद्यालय बड़ी मकंदपुर में फिर बड़ी लापरवाही || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया पूर्व में भी विद्यालय में मध्यान्ह भोजन का थाली कुत्ता चाटने, विद्यालय कार्यालय गेट खुला छोड़ देकर चले जाने, विद्यालय के डेक्स ब्रांच को तोड़कर नल का निर्माण करवाने में कई तरह के लापरवाही का आ चुका है कारनामा नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सबसे बड़े लापरवाही और सबसे बड़े आरोप प्रत्यारोप का विद्यालय बड़ी मकनपुर मध्य विद्यालय में सोमवार को हिंदी की परीक्षा के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई। यह घटना सोमवार को घटी, जब हिंदी की परीक्षा आयोजित होनी थी और सभी विद्यार्थी होली के बाद परीक्षा देने के लिए काफ़ी उत्सुक होकर तैयार होकर पहुंचे थे। विद्यार्थी प्रार्थना सभा के बाद कक्षा […]