July 10, 2020
कोरोना को लेकर एसडीपीओ ने किया गोपालपुर थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ,दिये कई आवश्यक निर्देश GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulप्रतिनिधि गोपालपुर – नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने कोरोना व फरार चल रहे अपराधियों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया.उन्होंने कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए गोपालपुर थाना क्षेत्र के हाट -बाजारों में पुलिस के द्वारा मास्क पहने व दो गज की दूरी बनाये रखने हेतु जनजागरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सैदपुर ,सुकटिया बाजार ,पचगछिया बाजार ,अभिया बाजार सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर इस दिशा में कारगर पहल करने को कहा.साथ ही उन्होंने फरार चल रहे अपराधियों की धर पकड करने व जमानत पर छूटे बदमाशों के जमानतदारों के सत्यापन का निर्देश दिया .मौके पर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी देखी गई। Barun Kumar Babul