July 7, 2020
अपनी हक के लिए मांगना नहीं, लड़ना और छीनना पड़ता है GS news
नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulप्रतिनिधि ढोलबज्जा: प्रखंड संघर्ष समितियों ने मंगलवार को कदवा दियारा पंचायत के कासीमपुर कदवा में जन जागरूकता अभियान चलाया। जहां भाकपा माले नेता कॉ० रामदेव सिंह व छात्र जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने समितियों से कहा- ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है. जिसे सरकार नजर अंदाज कर रही है। . यह मांगने से नहीं होगा, बल्कि लड़ाई लड़ छीननी पड़ेगी. वहीं नवीन कुमार निश्चल ने कहा- कोसी पार ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने के लिए हम सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे. मौके पर कुमार रामानंद सागर, विनीत आनंद, रॉबिन कुमार, सुदर्शन कुमार, प्रशांत कुमार कन्हैया व के साथ अन्य लोग मौजूद थे।. Barun Kumar Babul