April 16, 2025
बिहपुर में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और मालगोदाम शुरू करने की मांग, विधायक शैलेंद्र ने जीएम को भेजा पत्र ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025नवगछिया : बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इं. शैलेंद्र ने पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक (जीएम) को पत्र लिखकर बिहपुर स्टेशन पर चार जोड़ी नई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव तथा बंद पड़ी मालगोदाम/रैक पॉइंट को पुनः चालू करने की मांग की है। उन्होंने पत्र के साथ क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों द्वारा सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भी संलग्न किया है। विधायक ने कहा कि बिहपुर और उसके आसपास का इलाका व्यापार और कृषि के क्षेत्र में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। यहां पर केले, आम, लीची, गन्ना, मक्का, गेहूं, मौसमी सब्जियों और शहद का व्यापक उत्पादन होता है। आजादी से पहले से ही इस क्षेत्र में जंक्शन, लोकोशेड और मालगोदाम की सुविधा मौजूद थी, जिससे […]