April 13, 2025
भागलपुर सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड को लेकर हाहाकार, 15-15 दिन से भटक रहे मरीज, डॉक्टरों पर टरकाने का आरोप ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025अमरपुर से नवगछिया तक से आ रहे मरीज, कहा— सुबह से बैठते हैं, दोपहर में कहा जाता है सिर्फ गर्भवती का होगा अल्ट्रासाउंड भागलपुर: सदर अस्पताल में मरीजों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर अल्ट्रासाउंड विभाग की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि कोई मरीज 15 दिन से, कोई 5 दिन से, तो कोई 3 दिन से रोजाना चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे सिर्फ निराशा मिल रही है। मरीजों ने आरोप लगाया कि अल्ट्रासाउंड विभाग में पदस्थ डॉक्टर सुबह से मरीजों को बिठाकर रखते हैं और दोपहर बाद यह कहकर लौटा देते हैं कि “यहां सिर्फ गर्भवती महिलाओं का ही अल्ट्रासाउंड होता है।” हैरानी की बात यह है कि इस नियम की कोई स्पष्ट सूचना विभाग […]