February 18, 2025
नवगछिया के रंगरा आरपीएल 10 शानदार शुभारंभ, मिश्रा 11 ने डेंजर 11 को हराया ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया : हर साल की तरह इस साल भी रंगरा प्रीमियर लीग R.P.L-10 का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में ग्लोबल स्पोर्ट्स के अध्यक्ष डॉक्टर पंकज ठाकुर, नवगछिया के सभापति प्रतिनिधि सह गोपालपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, जिला परिषद रंगरा शबाना आजमी और रंगरा के गणमान्य लोग मौजूद थे। R.P.L-10 के पहले मैच में मिश्रा 11 और डेंजर 11 के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। डेंजर 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवर में डेंजर 11 ने 211 रन का लक्ष्य मिश्रा 11 को दिया। डेंजर 11 के बल्लेबाजों में अमित ने 41 गेंदों पर 64 रन, शिवम ने 9 गेंदों पर 15 रन, गौतम ने 10 […]