February 28, 2022
बिहार राज्य के बजट की हुई घोषणा, भागलपुर वासियों मे छाई मायूसी, रेशमी शहर भागलपुर को कुछ खास सौगात नहीं || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 Bरिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,बिहार राज्य के बजट का आकार वर्ष 2021 – 22 में दो लाख 18 हजार 302 करोड़ 70 लाख रुपए था जो वर्ष 2022 – 23 में बढ़कर दो लाख 37 हजार 691करोड़ 19 लाख रुपए हो गया हैl वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में वार्षिक स्कीम का कुल बजट अनुमान एक लाख करोड़ रुपए है, जो वित्तीय वर्ष अनुमान के बराबर है फिर भी भागलपुरवासियों के लिए इस बजट से कुछ खास सौगात नहीं मिल पाया जबकि भागलपुर में सिल्क को लेकर अंतरराष्ट्रीय व्यापार किए जाते हैं जहां हर महीने लाखों रुपए का व्यापार होता है, वहां भागलपुर वासियों को कोई विशेष सौगात नहीं मिल पाया, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में बुनकरों के लिए […]