December 31, 2024
भागलपुर के नए सीनियर एसपी ने निकाला फ्लैट मार्च सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को दी चेतावनी ।। GS NEWS
निरीक्षणपुलिसभागलपुरDESK 101भागलपुर ;नए एसएसपी हृदयकांत जी ने योगदान देने के अगले दिन शहर में पैदल मार्च किया करीब एक घंटे तक एसएसपी ने घंटाघर से स्टेशन चौक, दवाई पट्टी, कोतवाली चौक इलाके का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई दुकानदारों से पूछा कैसे हैं आपका व्यापार कैसा चल रहा है कोई दिक्कत तो नहीं है आप लोग अच्छे से काम कीजिए और पुलिस की मदद करें। भरोसा रखें, पूरी सुरक्षा देगी अतिक्रमण कर सड़क पर दुकान लगाने वालों से भी उन्होंने कहा कि इस तरह दुकान न लगाएं। आप एक दायरे में अपनी दुकान लगाएं, ताकि जाम की स्थिति न बने और लोगों को भी परेशानी न हो उन्होंने शहर के अलग-अलग हिस्से को समझने की कोशिश की। सिटी डीएसपी अजय […]