February 9, 2025
मसाला काजू, फ्राई काजू, रोस्टेड काजू सहित दर्जनों वैरायटी के काजू, स्ट्रॉबेरी ब्लूबेरी चेरी, चिलगोजा, आलू अखरोट बादाम नमकीन के साथ तैयार है नवगछिया का जय गुरुदेव ड्राई फ्रूट्स ||GS NEWS
उद्योगनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 101नवगछिया जय गुरु ड्राई फ्रूट्स में हैं सर्दियों में सेहत और स्वाद का खजाना नवगछिया : नवगछिया बाजार के व्याहुत चौक काली मंदिर रोड में सराफ काम्प्लेक्स में स्थित “जय गुरु ड्राई फ्रूट्स” का भव्य उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में नगरवासियों की भारी भीड़ जुटी, और प्रतिष्ठान ने उच्च गुणवत्ता वाले ड्राई फ्रूट्स और स्नैक्स की विस्तृत श्रृंखला से ग्राहकों को परिचित कराया। सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स की विशेष अहमियत है, और इस नई दुकान के उद्घाटन से अब नवगछिया के लोग आसानी से उच्च गुणवत्ता वाले ड्राई फ्रूट्स और अन्य हेल्दी स्नैक्स का लाभ उठा सकते हैं। खासतौर पर ठंडे मौसम में शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए ड्राई फ्रूट्स अत्यंत लाभकारी होते हैं। काजू, बादाम, […]