January 21, 2025
पति गर्लफ्रेंड के साथ होटल में पकड़ाया, पत्नी ने किया हंगामा, पटना में घंटों हाई-वोल्टेज ड्रामा || GS NEWS
आपसी विवादबिहारमारपीटसमस्याDESK 101पटना। कृष्णापुरी थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में पति को दूसरी लड़की के साथ रंगे हाथ पकड़ने के बाद पत्नी ने जमकर हंगामा किया। होटल के कमरे से शुरू हुआ विवाद सड़क तक पहुंच गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पति-पत्नी को थाने ले आई और मामले की जांच में जुट गई। हालांकि, पति के साथ मौजूद लड़की मौके से फरार हो गई। 2019 में की थी लव मैरिज, अब चल रहा विवादमहिला के भाई पंकज के अनुसार, 2019 में उसकी बहन ने मुंगेर निवासी राजन कुमार से प्रेम विवाह किया था। दोनों की एक बेटी भी है। लेकिन शादी के दो साल बाद से ही राजन पत्नी के साथ मारपीट और प्रताड़ना करने लगा। […]