

दो बदमाश सीसीटीवी में कैद, प्राथमिकी हुई दर्ज
प्रदीप विद्रोही
कहलगांव (भागलपुर)। थाना क्षेत्र के हरचंदपुर और बरैनी गांव के बीच भोलवा बांध के पास सोमवार को एक ऑटो चालक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने चालक से ऑटो, 700 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया। इस संबंध में पीड़ित चालक संजय कुमार सिंह, निवासी नवगछिया, ने कहलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ऑटो चालक संजय नवगछिया, विहपुर का निवासी है। कहलगांव में वह भाड़े के मकान में रहता है और ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पालता है।
पुलिस को दिए आवेदन में आटो चालक संजय ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे जहाज घाट स्थित फेरी घाट पर दो युवकों ने डेढ़ क्विंटल गेहूं लाने के लिए नंदलालपुरा जाने की बात कहकर उनका ऑटो किराए पर लिया। 400 रुपये भाड़ा तय हुआ। दोपहर 2:30 बजे जब वे नंदलालपुरा चौक पहुंचे, तो एक युवक ने किसी को फोन किया। कुछ ही देर में दो अन्य युवक लाल रंग की बाइक पर पहुंचे। इसके बाद चारों युवक भोलवा बांध के पास एक आम बगीचे में चालक को ले गए। वहां उसे गमछा और रस्सी से बांधकर, पेंचकस दिखाकर धमकी दी और ऑटो, मोबाइल और नकद लूटकर फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश :
कहलगांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जहाज घाट और फेरी घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो संदिग्ध युवकों के चेहरे कैद हुए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इन सुरागों के आधार पर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सकेगा।
पुलिस की कार्रवाई जारी :
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे किसी गिरोह के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस जल्द कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।
बॉक्स खबर:
पुलिस का लापरवाह चेहरा आया सामने :
ऑटो चालक के बंधक व लूट मामले की गुत्थी सुलझाने के क्रम में कहलगांव पुलिस का लापरवाह चेहरा सामने आया है। घटना की जानकारी देने के बाद कंप्लेनर को सूचना की पुष्टि तथा अपराधियों की खोज के नाम पर कहलगांव थाने की पुलिस ने आधी रात तक पीड़ित ऑटो चालक को इधर – उधर घुमाती रही। इस बीच पुलिस फेरी घाट और संजय के घर भी पहुंची। इस बीच पत्नी और मां दहशत से परेशान रही। पिता के इंतजार में बच्चे देर रात तक भूखे – प्यासे बिलखते रहे। मां और पत्नी का आरोप है कि पुलिस मेरे बेटे को ही फटकारती रही। बंधक बनाए जाने की बात को झूठ व फर्जी बताती रही। घटना स्थल के रास्तों की पड़ताल करने के बाद जब पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध चेहरे की तस्वीर दिखाई दी तब इस घटना को सच मानते हुए कहलगांव थाने में अंततः देर रात संजय के लिखित शिकायत पर बंधक बनाए जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई। पश्चात ऑटो चालक को घर जाने दिया गया।