


नवगछिया। विगत 10 सितंबर को नवगछिया थानांतर्गत नौनियापट्टी निवासी दीपक कुमार साह पिता छितेसर प्रसाद साह नौनियापट्टी स्थित खुशी ऑटो मोबाइल के समीप अबैध लॉटरी टिकट बेचने के आरोप में नवगछिया थाना कांड संख्या 264/24 सुसंगत धाराओं एवं लॉटरी रेगुलर एक्ट के तहत दर्ज कर गिरफ्तार अभियूक्त दीपक कुमार साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही गिरफ्तार दीपक साह की निशानदेही पर हीरालाल महतो पिता बौकू महतो को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।

